कानपुर में ताबड़तोड़ कोरोना पॉजिटिव का शतक, संख्या हुई 107
★कुली बाजार हॉटस्पॉट से एक दिन में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव
कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में ताबड़तोड़ तरीके से बढ़ रही है। गुरुवार रात आई रिपोर्ट में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है। गुरुवार सुबह 8 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाके के 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोपहर में हॉटस्पॉट इलाके के 3 और लोगाें में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अब रात में 13 और पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी है। कोरोना हॉट स्पॉट इलाके कर्नलगंज और कुली बाजार के बताए जा रहे हैं। कानपुर में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। कानपुर में अब तक सात कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वही 3 संक्रमित की मौत हो चुकी है। वही हैलेट में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हुई है जिसकीं रिपोर्ट आना बाकी है वही मृतक कोविड प्रोटोकाल के तहत मृतक का अंतिमसंस्कार करवाया गया है।
Comments
Post a Comment