कानपुर में फूटा कोरोना बम 2 और पॉजिटिव, संख्या हुई 167
कानपुर- शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है रविवार केजीएमयू लखनऊ द्वारा जारी आंकड़े में 665 सैम्पल की जाँच की गई जिसमें 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए इनमे से 2 लोग कानपुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमे से एक 28 वर्षीय महिला और दूसरा 47 वर्षीय पुरुष हैं। वही लगातार बढ़ते आंकड़े से शहर में ख़ौफ़ का माहौल है।
कानपुर में कोरोना संक्रमित मरीज बढ़े तो घर-घर सर्वे शुरू
शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मरीजों को लेकर स्वास्थ्य अमले ने डोर-टू-डोर सर्वे शुरू कराया है। शनिवार को सर्वे पर निकली टीमों ने रिहायशी इलाकों, अपार्टमेंट में जाकर जानकारी की कि कितने लोग आवास में रहते हैं। एक महीने में किसी के घर या पड़ोस में कोई बाहरी तो नहीं आया है। साथ ही परिवार का कोई सदस्य बीमार तो नहीं है।
शनिवार को भी ताबड़तोड़ 21 पॉजिटिव से थर्राया था शहर
शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ केजीएम से आई रिपोर्ट में तीन पुलिस कर्मियों और एक पत्रकार समेत 21 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे इसके बाद शहर में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 167 हो गया है। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक हो चुके हैं। दो और कि रिपोर्ट शुक्रवार को निगेटिव आई है। इस तरह मौजूदा समय में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 155 हैं।
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि शनिवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से 284 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई है। इसमें टोटल 21 पॉजिटिव केस और 263 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव केस में अनवरगंज थाने के दो और अनवरगंज सीओ कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी है, इसके साथ ही कुलीबाजार के 12, अनवरगंज और रोशन नगर के दो-दो तथा मसवानपुर व तलाक महल क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Comments
Post a Comment