कानपुर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत,अंतिम संस्कार के बाद संक्रमण की पुष्टि


कानपुर में सोमवार को कोरोना से दूसरी मौत हुई है। रावतपुर रोशन नगर निवासी 52 वर्षीय मरीज को रविवार को हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार तड़के चार बजे उसकी मौत हो गई। देर शाम जारी रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा 17 और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।


इनमें कुली बाजार के 12 और अनवरगंज के पांच मरीज हैं। शहर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है। कुली बाजार में हॉटस्पॉट का दायरा और बढ़ गया है। अनवरगंज भी कुली बाजार से जुड़ा है। वहीं रोशननगर रावतपुर नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। शहर में कोरोना से पहली मौत 13 अप्रैल को कर्नलगंज के रेडीमेड कारोबारी की हुई थी।


उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि 14 अप्रैल को हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि रोशन नगर निवासी मरीज को सांस लेने में दिक्कत थी। कोरोना के लक्षण दिखने पर उसका सैंपल लेकर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। उसे बुखार के साथ निमोनिया भी था।


तड़के चार बजे उसने दम तोड़ दिया। सोमवार देरशाम उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन पर ध्यान न देने से शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी तक जो 75 लोग कोरोना संक्रमित हैं, उनमें कुलीबाजार, किदवईनगर, एनआरआई सिटी के एक-एक रोगियों को छोड़ दें तो बाकी 72 प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जमात से जुड़े हैं।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि सोमवार को 17 पॉजिटिव रोगी मिले हैं। रोशन नगर में पहला केस मिला है। सीएमओ ने रावतपुर में मंगलवार से सर्वे शुरू कराने की बात कही है। रविवार को 26 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन