कानपुर में कोरोना कहर जारी,24 घंटे में 28 कोरोना पॉजिटिव 57 हुई संख्या।


कानपुर, शहर में कोरोना संक्रिमतों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार रात से सुबह तक 16 नए और रविवार शाम को 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। चौबीस घंटे के अंदर कुल 26 नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन में खलबली मच गई है। अब तक कुल 57 पॉजिटीव लोग सामने आ चुके हैं, जिनमे से एक कि मौत हो चुकी है, जबकि सात ठीक हो गए हैं।इसमें एक रेडीमेड कारोबारी की मौत हो चुकी है। 


शनिवार को किदवई नगर क्षेत्र के 50 वर्षीय गल्ला व्यापारी के छोटे पुत्र में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसकी जांच प्राइवेट लैब में कराई गई थी। जानकारी होते ही पुलिस प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीमें किदवई नगर स्थित अपार्टमेंट पहुंच गईं और क्षेत्र की चारों तरफ से सील कर दिया। वहीं एक 22 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो उसका पता कानपुर देहात के डेरापुर का बताया गया था लेकिन बाद में पता गलत मिला था। वह मछरिया का रहने वाला है, उस जगह को सील कर दिया गया है।


 


कुलीबाजार, कर्नलगंज, जाजमऊ के मदरसा, पनकी के नारायणा मेडिकल कॉलेज समेत हैलट के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का थ्रोट और नेजल स्वाब के 217 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कोविड-19 लैब में जांच के बाद देर रात 14 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें कुली बाजार के सात लोग हैं और मदरसा के बिहार के रहने वाले सात छात्र शामिल हैं। मेडिकल कॉलेज के हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। 



रविवार शाम को आई रिपोर्ट में 12 और लोगाें में कोरोना संक्रमण की पुष्ट हुई है। इनमें कर्नलगंज के चार, जाजमऊ के छह तथा सिविल लाइंस और बरफखाना के एक-एक व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। इन लोगों में पांच बिहार और एक झारखंड का रहने वाला है। 


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से संदिग्धों के नमूने जांच के लिए गए थे, शनिवार की रात में आई रिपोर्ट में 14 लोगों और रविवार शाम आई रिपोर्ट में 12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है। शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि शाम को आई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। उनके घर के साथ क्षेत्र के लोगों को क्वारंटाइन करा दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।