कानपुर में कोरोना का दोहरा शतक,एक और संक्रमित की मौत।

Kanpur- शहर में कोरोना का दोहरा शतक पार हो चुका है वही एक पॉजिटिव की मौत के शहर में आज कोरोना वायरस से चौथी मौत हो चुकी है। कलक्टरगंज के गल्ला कारोबारी की पत्नी की मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि पहले दो जांच रिपोर्ट में एक निगेटिव और दूसरी पॉजिटिव होने से संशय की स्थिति बन गई थी। मौत होने पर स्वास्थ्य टीम ने शव से नमूना संकलित करके जांच के लिए भेजा था। मंगलवार सुबह आई तीसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटव की पुष्ट होने के बाद कोरोना संक्रमित चौथी मौत होने की बात सामने आई है। जिले में अबतक 201 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 21 ठीक हो चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में कोरोना संक्रमण के 176 एक्टिव केस हैं। वही कलक्टरगंज में कोरोना संक्रमित की मत्यु के बाद पुलिस ने सारे रास्ते सील कर दिए है। 


कोविड-19 अस्पताल प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली व्यापारी की पत्नी की तीसरी बार भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गईं हैं। इसकी सूचना जिलाधिकारी और सीएमओ को दी गई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कोरोना से जिले में चौथी मौत हुई है और मन्नापुरवा का एक और युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन