कानपुर में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से फैली दहशत


कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार शाम कानपुर के कुली बाजार इलाके में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह मेडिकल कॉलेज में 53 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे।


जिनकी गुरुवार शाम को रिपोर्ट आई। इसमें से चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी लोग कुलीबाजार इलाके के रहने वाले हैं जो रेड जोन घोषित होने के बाद सील किया गया है। इससे पहले बुधवार को तीन और की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।


शहर में अब तक 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। मंगलवार को 17 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इसमें हिदायतउल्ला मदरसा मछरिया के एक छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसी मदरसे के आठ छात्र मंगलवार को संक्रमित मिले थे।


वहीं बुधवार सुबह भेजे गए 67 सैंपलों में भी दो पॉजिटिव पाए गए थे। ये दोनों मरीज कर्नलगंज निवासी कोरोना से मरे कारोबारी के परिवार के थे। इनमें एक 14 साल की किशोरी और एक 58 साल की महिला थी। बता दें सोमवार रात कोरोना पॉजिटिव कारोबारी की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।