कानपुर में 3 मई तक रहेगा सम्पूर्ण लॉक डाउन- नहीं खुलेंगी दुकानें-DM

 


कानपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. लेकिन, लॉकडाउन में बंद लोगों के लिए इस बीच राहत की एक खबर है. गृह मंत्रालय ने देश में आज से तमाम दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. ये वो खबर है जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा था, लेकिन कानपुर जैसे शहरों में जहाँ कोरोना वायरस से पीड़ित अधिक लोग है वहाँ कोई छूट नही मिलेगी और 3 मई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा और समान खरीदने का विकल्प सिर्फ होम डिलीवरी रहेगा। क्योंकि यहाँ कोरोना वायरस का संक्रमण अब भी तेजी से पैर पसार रहा है।


गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए थे और सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने अपने फैसले में थोड़ा बदलाव कर लिया है. अब जरूरी चीजों के साथ ही गैर-जरूरी चीजों की दुकानें खोलने की भी इजाजत दे दी गई है लेकिन कानपुर में संक्रमण वाले लोगो की संख्या के चलते मायूसी हाथ लगी है।


डीएम डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि शाशन से जो दुकानें खोलने के संबंध में निर्देश हुए है वो कानपुर नगर में कोरोना  पॉजिटिव के ज्यादा केस होने के कारण यहाँ लागू नहीं होंगे कानपुर नगर में 3 तारीख तक लॉक डाउन  की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति   डोर टू डोर डिलीवरी या होम डिलीवरी के माध्यम यथावत जारी रहेगी और कोई नई दुकानें नहीं खोली जाएंगी।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।