कानपुर में 1 जर्नलिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 152

कानपुर में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है। वहीं शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव पत्रकार मिलने से पुलिस प्रशासन में हंड़कंप मच गया है। शनिवार शाम आई रिपाोर्ट में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसमें एक पत्रकार है।


कानपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या 150 का आंकड़ा पार कर चुकी है। शनिवार को कोरोना से शहर में चौथी मौत हो गई। शनिवार को आठ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें से एक मरीज की मौत हो गयी।


मसवानपुर निवासी कोरोना संक्रमित सीओडी से रिटायर्ड थे। मसवानपुर में डॉक्टरों की टीम पहुंच गई है। मृतक के परिवार वालों का सैंपल लिया जा रहा है। पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है। कानपुर के हॉटस्पॉट इलाकों की लिस्ट में मसवानपुर भी शमिल हो गया है।


सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 152 हो गई है। कानपुर में अब तक सात कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।


एसएसपी बोले-सीसीटीवी कैमरों से रखी जा रही नजर


वही शहर की समीक्षा कर रहे नोडल अधिकारी को एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पुलिस से जुड़ी शिकायतों के बारे में जानकारी दी कि उन्हें तेजी से निपटाया गया है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में लगी स्क्रीन से पूरे शहर के 120 चौराहों पर नजर रखी जाती है। जरूरत पडऩे पर वाहनों की नंबर प्लेट देख कर चालान किए जा रहे हैं ताकि लॉकडाउन का ठीक से पालन कराया जाए।


टेली मेडिसिन सेंटर देखा


नोडल अधिकारी ने स्मार्ट सिटी के कार्यालय में ही स्थित टेली मेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया। टेली मेडिसिन सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि यहां वाट्सएप के जरिए मरीजों की पूरी डिटेल मंगाई जाती है। उनके एक्सरे आदि जो भी जांच होती है, उनको भी मंगाकर उसके बाद डाक्टरों द्वारा जांच कर दवाएं बताई जाती हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस टेली मेडिसिन सेंटर को पूरे प्रदेश में सबसे अच्छे सेंटर का दर्जा भी हासिल हो चुका है। पत्रकारों से वार्ता में नोडल अफसर ने कहा कि नए केस जहां से निकल रहे हैं, वे ज्यादातर हॉट स्पॉट हैं। इसलिए वहां जांच के दायरे को और तेजी से बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य उद्देश्य यही है कि नए हॉट स्पॉट एरिया कम से कम बनें। उन्हें फैलने नहीं देना है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन