कानपुर-कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 75, रावतपुर भी हॉट स्पॉट बना।
कानपुर- डॉ अशोक शुक्ला ने बताया कि सोमवार को 55 लोगों के सैंपल का रिजल्ट आया है जिनमें एक कोविड पॉजीटिव मिला है। कुल मिलाकर 75 केस है जिनमें से एक्टिव केस 68 है जिसमें अधिकांश मुस्लिम जमात के ही लोग हैं। जिसमें 65 पुरुष तथा 10 महिलाएं है। उन्होंने बताया कि पुरुष ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं तथा महिलाएं शांत प्रकृति की है वो घर के अन्दर ही रहती है जिसके कारण महिलाओं की संख्या कम है। 18 वर्ष के नीचे के बच्चे 22 है तथा 4 लोग ऐसे है जो 60 वर्ष से ऊपर है। उन्होंने सभी से गुजारिश करते हुए कहा कि लॉक डाउन पीरियड ही ठीक ऐसा है तरीका है जिसमें आइसोलेशन से सभी को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आज जो नया केस मिला है ये नया एरिया है रावतपुर का है जिसे हॉट स्पॉट बनाया गया है।▶कानपुर -कोरोना वायरस के रोकथाम के लिये GSVM एमबीबीएस पारा j2 (2015 बैच) के डॉक्टरों का आम जनता से निवेदन।
Comments
Post a Comment