कानपुर-कोरोना के कोहराम से सनसनी,1 महिला पत्रकार 2 और सिपाही भी पॉजिटिव,आकड़ा पहुँचा 192

कानपुर-शहर में कोरोना के संक्रमण का तेजी से प्रसार हो रहा है। रविवार को मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 लैब से आई जांच की रिपोर्ट में 27 मामले पॉजिटिव निकले हैं। इसमे 15 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमितों की संख्या शहर में 192 हो गयी है। सभी मामले पहले से हॉटस्पॉट घोषित कर्नलगंज व उससे सटे मुन्नापुरवा के हैं। मुन्नापुरवा में 10 व कर्नलगंज में - भी 10 लोग जांच के दौरान पॉजिटिव पाये गये हैं। रविवार दोपहर आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें आ गयी हैं।


मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए के शुक्ला का कहना है कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ठीक से नहीं हो रहा है। पुरुष बाहर घूमकर जब घर आते।हैं तो संक्रमण साथ लाते हैं मेडिकल कॉलेज के-कोरोना माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष द्वारा 60 सैंपल टेस्ट किये गये थे। जिसमें दोपहर में 20 पॉजिटिव व 40 निगेटिव आए हैं। अभी 40 सैंपल की जांच रिपोर्ट और आनी है। वहीं रात में सात और लोगों में कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है, जिसमें रायपुरवा और जाजमऊ के दो सिपाही.एक महिला पत्रकार और एक अन्य महिला और एक वार्ड बॉय और दो अन्य है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 होने की पुष्टि की है। 


न्यूरो साइंस ब्लॉक स्थापित कोविड आईसीयू वार्ड में रविवार को 10 मरीज गंभीर अवस्था में भर्ती किये गये हैं। इसमें एक वेंटीलेटर व 7 मरीज ऑक्सीजन पर हैं। पिछले 24 घण्टे के दौरान भर्ती एक संदिग्ध महिला मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव का डिस्पोजल गाइडलाइन के अनुसार कराया गया। रविवार को एलएलआर चिकित्सालय के मैटरनिटी कोविड हॉस्पिटल के फ्लू ओपीडी में 12 घंटे के दौरान 88 मरीज देखे गये। इनमें 9 संदिग्ध मरीजों को भर्ती भी किया गया। सभी संदिग्ध मरीजों ने जल एवं थ्रोट वैब का नमूना लेकर लैब भेजा गया है अभी रिपोर्ट आना शेष हैं। मैटरनिटी आइसोलेशन वार्ड में 66 पॉजिटिव मरीजों का उपचार किया जा रहा है एलएलआर चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक के मुताबिक यहां तैनात स्टाफ को भी एक्टिव क्वारंटाइन के साथ जांच करायी जा रही है। निगेटिव होने पर ही उन्हें डयूटी से रिलीफ किया जा रहा है। क्वारंटाइन टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।