कानपुर-कोरोना का कोहराम- चमनगंज में भी मिले 2 पॉजिटिव, संख्या हुई 79


कानपुर- कोरोना वायरस का कहर फैलने लगा है। शहर में 2 नए केस मिले।  कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से सामने आए दोनों केस दोनों चमनगंज के रहने वाले है अब संक्रमित की संख्या 79 हो गई है। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह शहर में एक्टिव केस की संख्या 70 है, जो हैलट और सरसौल सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की आंच के दायरे में दो अस्पताल और एक पैथालॉजी लैब भी आ गई है। 


मंगलवार को कुल 135 नमूने लिए गए। साथ ही सोमवार को लिए गए नमूनों में से 70 की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 69 निगेटिव निकले हैं। बुधवार को सीएमओ ने बताया कि चमनगंज के रहने वाले 2 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वही रेलबाजार थाने में तैनात महिला दारोगा के 62 वर्षीय पिता भी पॉजिटिव पाए गए है इटावा की सैफई तहसील की लरखौर पंचायत के एक गांव निवासी हैं। कैंसर पीड़ित होने के चलते फा‌र्च्यून अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।