कानपुर कोराेना विस्फोट जारी 1 और मिला पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 76


कानपुर-कोरोना वायरस तेजी से शहर में पैर पसारने लगा है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 19 और मंगलवार सुबह एक नया केस सामने आया है। वहीं, रोशन नगर के प्रापर्टी डीलर की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या दाे हो गई है, इससे पहले रेडीमेड कारोबारी की मौत हुई थी। अबतक शहर में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 76 हो गई है। इसमें एक बुजुर्ग व छह जमाती ठीक हो चुके हैं। इस तरह दो की मौत और सात लोगों के ठीक होने के बाद शहर में एक्टिव केस 67 हैं, जोकि हैलट और सरसौल के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।


जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब मंगलवार भोर आई जांच रिपोर्ट में किदवई नगर की 45 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। उनका इलाज हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है। सीएमओ डॉ अशोक शुक्ला ने महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाएंगे और नगर निगम के सहयोग से सैनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। महिला के संपर्क में आए उनके स्वजनों को मेडिकल टीम भेजकर क्वारंटाइन कराएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन