कानपुर-GSVM मेडिकल कॉलेज का जूनियर डॉक्टर निकाला कोरोना पॉजीटिव, हॉस्टल सील


कानपुर- कोरोना का प्रकोप बनता जा रहा है जिसकीं चपेट में कोरोना योद्धा भी आने लगे है पुलिस, पत्रकार के बाद मंगलवार रात को सीएमओ द्वारा जारी की रिपोर्ट में 1 पॉजिटिव और मरीज पाए गए है उनमें से एक GSVM मेडिकल कॉलेज का नॉन पीजी जेआर (DOCTOR) भी कोरोना पॉजीटिव निकला है जिससे मेडिकल कॉलेज में भी हड़कंप मच गया है आनन-फ़ानन में BH3 हॉस्टल सील जा रहा है। वही हैलट इमरजेंसी को भी सैनिटाइज किया गया है।


पुलिस लाइन सील,शहर के 28 इलाके हॉटस्पॉट


वही कानपुर में एलआईयू इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन के आरआई-2 और लाइन के एक सिपाही में कोरोना की पुष्टि के बाद पुलिस लाइन से लेकर एसएसपी दफ्तर और कोरोना सेल तक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सोमवार रात को ही सैनिटाइजेशन कराने के बाद पुलिस लाइन को सील कर दिया गया था।सोमवार देर रात तीन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से आरआई-2 और लाइन का सिपाही पुलिस लाइन में रहते हैं। लाइन में करीब 800 पुलिसकर्मी रहते हैं। कई के परिवार भी साथ में हैं। ऐसे में पुलिस लाइन में रहने और वहां आने-जाने वाले सैकड़ों लोगों पर खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार को पुलिस लाइन और कृष्णा पराठा वाली गली को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। अब कानपुर में 28 हॉटस्पॉट हो गए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।