कानपुर- DM और SSP ने हॉट स्पॉट इलाकों का किया निरीक्षण, उर्सला में होंगे रैपिड टेस्ट।

 


कानपुर-शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद जिले में हॉट स्पॉट की संख्या 18 हो गई है, इसमें 16 शहर जबकि 2 घाटमपुर में हैं। प्रशासन व पुलिस ने इन नए हॉट स्पॉट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को डीएम और एसएसपी ने इन क्षेत्रों का दौरा करके स्थितियों को जायजा लिया और लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की। जिलाधिकारी डॉ ब्रम्ह देव तिवारी और एसएसपी अनन्तदेव तिवारी द्वारा जाजमऊ, किदवई नगर, चमनगंज, बेगमगंज  आदि थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हॉटस्पॉट तथा लॉक डाउन क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया तथा जिले में भी अब रैपिड टेस्ट भी शुरू किए जा रहे हैं जिससे संक्रमण के फैलाव को शीघ्र पता किया जा सके। ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करा कर इलाज शुरू किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।


उर्सला में होंगे रैपिड टेस्ट
सीएमओ डॉ. एके शुक्ल ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही हैं. लोगों की स्क्रीनिंग और टेस्ट किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उर्सला में रैपिड टेस्ट की व्यवस्था शुरू हो गई है. जिन्हें आवश्यकता होगी, उनके रैपिड टेस्ट उर्सला में कराए जाएंगे. इसके अलावा हॉटस्पॉट में भी लगातार निगाह रखी जा रही है. यहां भी लोगों के टेस्ट किये जा रहे हैं.



कई जगह की गई जांच
कोरोना वायरस का संक्रमण जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कई जगह जांच की. बिधनू, मझावन समेत अन्य जगहों पर मदरसे, मस्जिद आदि कई जगहों पर बच्चों से लेकर बच्चों का स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया.


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

ज्योति हत्याकांड: पति व प्रेमिका समेत 6 लोग दोषी करार, सास समेत 3 बरी, अब सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई