कानपुर-बिना मास्क और सेनेटाइजर के आये बस ड्राइवर, बीजेपी MLA बोले अगर ड्राइवरो को हुआ संक्रमण तो CMO पर कराएंगे FIR
Kanpur :-पांडुनगर बीमा अस्पताल पर कोरोना संक्रमित मृतक युवक के परिजनों को शिफ्ट करने के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि बस के साथ आए दो ड्राइवरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण, मास्क आदि के भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों को कोरोना जैसी घातक बीमारी का संक्रमण होता है, तो वह सीएमओ के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे.
गौरतलब पांडुनगर बीमा अस्पताल में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मृतक युवक के 28 परिजनों को शिफ्ट किया गया था. देर रात इलाकाई लोगों के आपत्ति जताने पर विधायक ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से नाराजगी जताई थी. विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि इन सभी लोगों को शिफ्ट करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सुबह एंबुलेंस भेज दी थीं लेकिन इन लोगों ने जाने से इनकार कर दिया. विधायक का आरोप है कि क्वारंटाइन कराए गए लोगों के समर्थन में क्षेत्र के कई लोग और पार्षद भी आ गए. इसके बाद वह लोग एहतियात बरतते हुए मौके पर आए. डीएम और सीएमओ से बातचीत की गई.
बिना सुरक्षा उपकरण के दो ड्राइवर को भेजा गया
इसके बाद अस्पताल में परिवहन विभाग की बस आयी. विधायक का कहना है कि बस के साथ ड्राइवर यशपाल सिंह और राजकुमार आए. विधायक का आरोप है कि इन दोनों ड्राइवरों को बिना सेनीटाइजर, मास्क, दस्ताने और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के भेज दिया गया. विधायक ने इस पर आपत्ति जताते हुए दोनो ड्राइवरों के मोबाइल नंबर ले लिए. विधायक ने कहा कि इन दोनों ड्राइवरों और इनके परिजनों से वह 14 दिन तक लगातार संपर्क में रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इन दोनों ड्राइवरों को इस घातक बीमारी का संक्रमण हुआ, तो इसकी सारी जिम्मेदारी सीएमओ पर तय करते हुए उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगे. विधायक ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जानकारी उन्होंने प्रदेश नेतृत्व और शासन को दी है.
Comments
Post a Comment