कानपुर बजरिया का शौकत अली पार्क 21वा व प्रेमनगर भी हॉट स्पॉट घोषित,हॉटस्पॉट इलाकों की ड्राेन से निगरानी


कानपुर में अब तक 21 हॉटस्पॉट एरिया बन चुके है अब तक हॉट स्पॉट बनने से अछूते रहे  बेकनगंज में मुन्नापुरवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। यही हालत बजरिया का शौकत अली पार्क और प्रेम नगर पेशकार रोड का भी हुआ है। अब घनी आबादी वाले इन इलाकों में पुलिस ने एक भी वैकल्पिक रास्ता नहीं छोड़ा है, जिससे होम डिलीवरी भी बंद हो गई है।


दूध वालों से लेकर जरूरी सामानों को घर-घर बेचने वाले लोगों का आना जाना बंद हो गया है। मुन्ना पुरवा में मरीज मिलने से बाबा चौराहे से कंघी मोहाल के रास्ते मुन्नापुरवा होते हुए नाला रोड चमनगंज का रास्ता बंद कर दिया गया है। बेरीकेडिंग न मिलने से होटलों की बेंचें और तख्तों को लगाकर रास्ता बंद किया गया है।


इसी तरह प्रेम नगर गुरुद्वारा के पास भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सख्ती बढ़ा दी गई है। हालांकि यहां पर अतिरिक्त सुरक्षित रास्तों को भी बंद कर दिया गया है, जिससे परेशानियां हे रही हैं। पेशकार रोड जाने वाला रास्ता, डा. नजीर चौराहा से बंद कर दिया गया है। तकिया पार्क से पेशकार रोड जाने वाला रास्ता पहले से बंद करने से सीसामऊ की तरफ से आने जाने वालों को भी रोका गया है।


Comments

Popular posts from this blog

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।