कानपुर-29 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद डेंजर जोन में आया कुलीबाजार का इलाका।


कानपुर- जिले में लॉकडाउन का ठीक से पालन न करने से शहर में खतरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है और अबतक शहर के कुल 74 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार की सुबह 17 और मरीजों की पुष्टि के बाद कुलीबाजार डेंजर जोन में आ गया है। अभी तक अकेले कुलीबाजार में 29 संक्रमित सामने आ चुके हैं।


शहर के हॉट स्पॉट क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित लगातार सामने आ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने कुली बाजार, अनवरगंज और कर्नलगंज क्षेत्र से कोरोना संदिग्ध 115 के थ्रोट और नेजल स्वाब के नमूने एकत्र कराए थे। सभी सैंपल जांच के लिए शनिवार देर रात ही जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब भेेेेजे दिए गए थे। इनमें 103 नमूने की जांच की गई, जिसकी रविवार आधी रिपोर्ट आई है। सोमवार की सुबह सीएमओ ने 103 लोगों की जांच रिपोर्ट में 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 86 की निगेटिव आने की पुष्टि की। इसमें कुली बाजार के 12 और पांच अनवरगंज क्षेत्र के हैं। सभी को हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।


सोमवार सुबह आई रिपोर्ट के बाद कुलीबाजार का इलाका कोरोना डेंजर जोन में आ गया है, यहां से अभी तक 29 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके बाद से यहां सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस ने हर गली पूरी तरह सील कर दी है और लोगों को घरों में ही बंद करा दिया है। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।