कानपुर : 24 घंटे में 397 सैंपल की जांच में 15 कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 94

★सुबह 8 कोरोना पॉजिटिव के बाद फिर 3 पॉजिटिव की रिपोर्ट आयी


कानपुर- शहर में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 397 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 15 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजिटिव केस में एक बुजुर्ग की मौत के बाद रिपोर्ट है, वहीं संक्रमित मिले गल्ला कारोबारी की भाभी, बेटा और पड़ोसी भी संक्रमित मिले हैं। इस बार सबसे ज्यादा कर्नलगंज में पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि सर्वाधिक केस वाले कुलीबाजार में फिर तीन मामले मिले है बल्कि सुबह भी दाे मामले मिले हैं। इसके साथ ही पहले से संक्रमित मरीजों की दोबारा जांच में आठ की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।


मरने के बाद बुजुर्ग निकले कोरोना पॉजिटिव


कुलीबाजार के ब्रश कारोबारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सोमवार रात उनके बुजुर्ग पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई थी और स्वजन उन्हें लेकर उर्सला अस्पताल पहुंचे लेकिन उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने बगैर किसी पूछताछ के शव स्वजनों को सौंप दिया। मंगलवार सुबह स्वजन दाह संस्कार करने भैरव घाट पहुंचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने पूछताछ की। बेटे के कोराना पॉजिटिव होने की जानकारी पर अफसरों को जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य टीम ने घाट पर जाकर शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। गुरुवार की सुबह केजीएमयू से आई जांच रिपोर्ट में ब्रश कारोबारी के दिवंगत पिता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसके अलावा 32 वर्षीय स्वजन भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कर्नलगंज क्षेत्र के छह लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


कुलीबाजार बना डेंजर ज़ोन


कुलीबाजार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हो चुकी है. यहां पर संक्रमितों की संख्या भी तीन दर्जन के आसपास पहुंच गई है. ऐसे में कोरोना वायरस का सबसे डेंजर जोन कुलीबाजार बन गया है. जिस प्रकार से मामले आ रहे हैं, उसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माथें पर भी चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं. वहीं, अब इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि क्या गुरूवार रात तक कानपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या कही 1 सैकड़ा न पार कर जाए।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन