देश के मशहूर डॉ नरेश त्रेहन बोले तेजी से फैल रहा कोरोना, टेस्टिंग में तेजी लानी होगी

 दिल्ली- कोरोना पर डॉक्टर नरेश त्रेहन का बयान- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे हैं, प्लाज्मा हमारे शरीर में होता है, ब्लड में प्लाज्मा होता है, वायरस को रोकाना और मारना होता है, कोरोना से ठीक लोगों का प्लाज्मा लेते हैं, संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा दिया जाता है, ब्लड में ऑक्सीजन लेबल गिरने पर देते हैं, बहुत से लोग रिकवर हुए हैं, प्लाज्मा थेरेपी काम आ रही है,  कोरोना बहुत शैतान वायरस है,  कोरोना के लिए वैक्सीन बन रही है, पूरी दुनिया में कोशिश हो रही है, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन में आगे है, साल, डेढ़ साल में वैक्सीन बन सकती है, ट्रंप को अमेरिका ने देश निकाला नहीं दिया, ट्रंप पर अमेरिका अगले साल फैसला करेगा, ट्रंप का दिमाग खराब हो गया है, बिना सोचे समझे ट्रंप बोल देते हैं, कम्युनिटी में तो वायरस आ ही गया है, तेजी से कोरोना फैल रहा है, टेस्टिंग में तेजी लानी होगी, तैयारी हमारी बहुत मजबूत होनी चाहिए, लॉकडाउन में तैयारी करने का वक्त मिला, सरकार और डॉक्टरों की लड़ाई नहीं है, कोरोना के खिलाफ पब्लिक की लड़ाई है, डॉक्टर तो सैनिक की तरह काम कर रहे, पब्लिक को लड़ाई लड़नी पड़ेगी, 80% में तो लक्षण ही नहीं पता चलेंगे, वेंटीलेटर की जरुरत पड़ने पर मौत होगी। 


देश की आबादी बहुत ज्यादा है, 2% में भी बहुत लोगों की मौत हो जाएगी।


डॉक्टर नरेश त्रेहन का बयान- हमारी देश की आबादी बहुत ज्यादा है, 2% में भी बहुत लोगों की मौत हो जाएगी, पब्लिक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी, कभी न कभी तो लॉकडाउन खुलेगा, लॉकडाउन का फायदा हुआ है, लॉकडाउन से कोरोना फैलने में स्लो हुआ, लॉकडाउन न होता तो बहुत तेजी से फैलता, रेड जोन में लंबे वक्त तक रोक लगे, ग्रीन जोन में थोड़ी छूट मिले, चाइना ने कोरोना फैलाया,  चाइना से सामान नहीं खरीदना चाहिए, चाइना पर कोई भरोसा नहीं कर सकते, चाइना से खरीदारी बंद करें, दूसरे देशों से सामान खरीदें, देश में भी पीपीई, मास्क बन रहें, चीन से लोग शिफ्ट होकर हिन्दुस्तान आएंगे, चीन पर निर्भरता कम होनी चाहिए, ठीक किट से ठीक टेस्ट करना चाहिए, टेस्ट करने का प्रोसिजर सही होना चाहिए, चाइना लैबोट्रियां बंद कर रखी हैं, जांच नहीं कराएंगा, तो दुनिया बॉयकाट करेगी।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन