#COVID19_UPDATE कानपुर- कोरोना ने मचाया कोहराम 23 और पॉजिटिव, संख्या-136

 


कानपुर-शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या विस्फोटक होती जा रही है। शुक्रवार को सुबह 6 कोरोना पॉजिटिव के बाद  देर शाम आयी रिपोर्ट चौकाने वाले नतीजे दिए है एक साथ 23 लोगो को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमे 21 कुली बाजार स्थित मदरसा के छात्र है जो तब्दीली जमात के संपर्क में रहे है वही 1 एसपीओ कार्यालय का सिपाही भी संक्रमित मिला है जिसकीं ड्यूटी कुली बाजार में थी वही 1 अन्य मरीज कर्नलगंज हॉट स्पॉट का भी पॉजिटिव पाया गया है। 
शुक्रवार सुबह भी मीरपुर कैंट, लाटूश रोड, अनवरगंज से एक-एक एवं कुली बाजार मदरसे के तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद प्रशासन द्वारा मीरपुर कैंट नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गया था  नई रिपोर्ट आने के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 136 पहुंच गई है। जिसमें से 7 डिस्चार्ज और 3 मौते हो चुकी है अब एक्टिव केसों की संख्या 126 हो गई है।


कुली बाजार के सर्वाधिक 71 संक्रमित


जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कुली बाजार क्षेत्र से मिले हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 71 पहुंच गई है। इसमें से एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है। महकमे के अधिकारी अभी संख्या और बढऩे की आशंका जता रहे हैं। दूसरे नंबर पर कर्नलगंज क्षेत्र है, जहां अब तक 16 में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। उसमें से एक की मौत हो चुकी है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।