#CM योगी आदित्यनाथ ने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कराने के आदेश दिये- ACS
ACS अवनीश अवस्थी का बयान-
CM ने वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा की- ACS
उत्तर प्रदेश में 52000 नए बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं-ACS
L1,L2,L3 अस्पतालों में 10,000 5000 और 2000 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं-ACS
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 35000 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं-ACS
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 20000 L1 , 10000 L2, 5,000 L3 लेवल पर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं-ACS
CM ने हर हालत में पूरे कामों को पूरा करने के निर्देश-ACS
पैरामेडिकल स्टॉफ N95 मास्क और PPE किट देने के निर्देश दिया-ACS
मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम द्वारा छात्र-छात्राओं को सुरक्षित घर तक पहुंचाने वाले परिवहन निगम के अधिकारियों की सराहना की है-ACS
प्रदेश में L1,L2,L3 अस्पतालों के विस्तार होगा,वेंटिलेटर और बेड बढ़ाने के निर्देश- ACS
CM ने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कराने के आदेश दिये- ACS
1897 महामारी ऐक्ट में अध्यादेश के जरिये संशोधन किया जायेगा- ACS
बाहर से आने वाले श्रमिकों को संस्थागत क़वारन्टीन के बाद होम क़वारन्टीन में भेजा जाये- ACS
40 चीनी मिलों ने काम पूरा कर लिया है-ACS
8140 औद्योगिक इकाइयां चल रही हैं- ACS
ईंट भट्ठों के अलावा अन्य निर्माण सामग्रियों के आवागमन के लिये भी गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं- ACS
351 बसें प्रयागराज से अबतक बच्चों को लेकर जा चुकी हैं- ACS
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्यवाही जारी है-ACS
अबतक कुल मामले-2115 ,ऐक्टिव केस-1602
Comments
Post a Comment