#CM योगी आदित्यनाथ ने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कराने के आदेश दिये- ACS 


ACS अवनीश अवस्थी का बयान- 


CM ने वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा की- ACS 


उत्तर प्रदेश में 52000 नए बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं-ACS 



L1,L2,L3 अस्पतालों में 10,000 5000 और 2000 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं-ACS 


चिकित्सा शिक्षा विभाग में 35000 बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं-ACS 


चिकित्सा शिक्षा विभाग में 20000  L1 , 10000 L2,  5,000 L3 लेवल पर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं-ACS
 
CM ने हर हालत में पूरे कामों को पूरा करने के निर्देश-ACS 


 पैरामेडिकल स्टॉफ N95 मास्क और PPE किट देने के निर्देश दिया-ACS 


मुख्यमंत्री ने परिवहन निगम द्वारा  छात्र-छात्राओं को सुरक्षित घर तक पहुंचाने वाले परिवहन निगम  के अधिकारियों की सराहना की है-ACS 



प्रदेश में L1,L2,L3 अस्पतालों के विस्तार होगा,वेंटिलेटर और बेड बढ़ाने के निर्देश- ACS 


CM ने व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कराने के आदेश दिये- ACS 


1897 महामारी ऐक्ट में अध्यादेश के जरिये संशोधन किया जायेगा- ACS 



बाहर से आने वाले श्रमिकों को संस्थागत क़वारन्टीन के बाद होम क़वारन्टीन में भेजा जाये- ACS 


40 चीनी मिलों ने काम पूरा कर लिया है-ACS 


8140 औद्योगिक इकाइयां चल रही हैं- ACS 


ईंट भट्ठों के अलावा अन्य निर्माण सामग्रियों के आवागमन के लिये भी गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं- ACS 


351 बसें प्रयागराज से अबतक बच्चों को लेकर जा चुकी हैं- ACS 


लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्यवाही जारी है-ACS 


अबतक कुल मामले-2115 ,ऐक्टिव केस-1602


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।