कानपुर के ज्योति हत्याकांड के आठ साल पुराने चर्चित मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी रेनू कनौजिया सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। Kanpur Jyoti Murder Case ज्योति हत्याकांड के 8 साल पुराने चर्चित मामले में शुक्रवार को अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी ने मृतका ज्योति के पति पीयूष श्यामदासानी, पीयूष की प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के ड्राईवर अवधेश चतुर्वेदी, रेनू कनौजिया, सोनू कश्यप और आशीष कश्यप को उम्रकैद की सजा सुना दी। सभी को गुरुवार न्यायालय ने दोषी करार दिया था। न्यायिक हिरासत में लेने के बाद न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया। अपर जिला जज अजय कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में शुक्रवार को अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ता दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट पहुंचे। सजा के बिंदु पर पहले बचाव पक्ष ने कम से कम देने की बात कही तो अभियोजन की ओर से विरल से विरलतम का तर्क देते हुए फांसी की सजा देने की मांग की गई। दोनो पक्ष
Notice Pasted At The House Of Absconding Accused In Kanpur. कानपुर में दलित युवक के साथ मारपीट और जाति-सूचक गालियाँ देने के मामले में कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश के बाद बड़ी कार्यवाही की। पुलिस ने आरोपी कमल दरानी के स्वरूप नगर स्थित इम्पीरियल ग्लैक्सी अपार्टमेंट स्थित फ्लैट पर मुनादी कराई। आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस भी चस्पा किया। पीड़ित युवक के निवेदन के बाद कोर्ट ने 82 की कार्यवाही का आदेश दिया। वहीं, 82 की कार्यवाही के बाद भी हाजिर ना होने पर 30 दिनों के अंदर आरोपी कमल दरानी के फ्लैट की कुर्की होगी। नौबस्ता का रहने वाला सरवन एक कारोबारी के यहाँ ड्राइविंग का कार्य करता था सरवन ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले वो अपनी बाइक का चालान छुड़ाने कचेहरी गया था तभी उसे कचेहरी में कमल दरानी ने रोक लिया जो उसके मालिक का रिश्तेदार है और उसका परिवारिक विवाद भी चल रहा है। उसने पहले हाल-चाल पूछा फिर बोला अपने मालिक के यहाँ की कुछ सूचनाएं हमें भी दे दिया करो जिसके लिए तुम्हे खर्चा मिलता रहेगा। बकौल सरवन जब उसने इस तरह कार्य करने से इंकार किया तो कमल और उसके साथी आग बबूला हो गये और
*शहरवासियों के लिवर , किडनी एवं गुर्दे को फेल कर रहा मिलावटी खोया* *मिलावटी खाद्य पदार्थों से पुरुषों में नपुंसकता एवं महिलाओं में हो रहा बांझपन* *बीपी , शुगर एवं कोरोना क्षतिग्रस्त हुए फेफड़ों को पटाखों के धुएं से हो रहा जान का खतरा* ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम में दीपावली की पूर्व संध्या पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें *दीपावली और स्वास्थ्य* नामक विषय पर बोलते हुए आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की कल कारखानों द्वारा निकले हुए एवं शहर में विभिन्न जगहों पर की गई खुदाई से उत्पन्न धूल कणों से शहर में प्रदूषण का स्तर वैसे भी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है उस पर दीपावली में फोड़े जा रहे निम्न स्तर के पटाखों का धुआं इस स्तर को और खतरनाक बना रहा है । *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की इस धुएं से बीपी एवं शुगर के मरीजों को एवं कोरोना काल में जिन मरीजों को फेफड़े का गंभीर इंफेक्शन हो चुका है उन्हें विशेष तौर पर बच कर रहना चाहिए । आरोग्यधाम के संस्थापक *श्री आरआर मोहन* ने बताया की प्रशासन द्वारा मिलावटी खोए एवं खाद्य पदार्थों की जांच के नाम पर स
Comments
Post a Comment