अखिलेश के इस सपा नेता सचिन तांगड़ी की अनोखी मुहिम, गरीबों की कुछ इस तरह से कर रहे मदद।

यूपी से समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष सचिन तांगड़ी समाजवादी राहत पैकट वितरण कर गरीबों को दे  रहे राहत कोरोना से बचने के लिए माॅस्क के साथ कर रहे हैं लोगों को जागरूक।


कानपुर। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लॉक डाउन के दौरान आम लोगों के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष सचिन तांगड़ी मसीहा बने हुये हैं। सपा नेता पिछले 10 दिनों से रोजाना हजारो लोगों के लिए आटा, डाल,चावल, तेल, मसाले आदि सामग्री से भरवा कर छोले तैयार कराते है और फिर निकल पड़ते है अपने साथियों के साथ वितरण करने, जिससे कोई भूखा न रहे इसके अलावा माॅस्क देकर महामारी से बचाव के लिए जागरूक कर रहै हैं। ताकि कोई भूखा न सोए


सचिन तांगड़ी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए देशभर में 21 दिन के लाॅकडाउन का ऐलान किया था। जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों पर कैद हो गए तो वहीं फैक्ट्रियों में तालेबंदी, रिक्शे की रफ्तार, घर के निर्माण पर रोक के साथ दिन में कमाने और खाने वालों के हाथ से रोजगार छिन गया। सैकड़ों लोग भूख के चलते पलायन करने लगे। ऐसे में हमारे मुखिया अखिलेश यादव का निर्देश प्राप्त हुआ कोई भी गरीब, मजदूर, मजलूम, मजबूर भूखा न रहने पाए।
 हम समाजवादी है ना जात, ना पात, ना धर्म, ना वाद, हम सिर्फ़ समाजवाद की राह में चलने में वाले लोग है अखिलेश जी की प्रेरणा से "समाजवादी राहत पैकेट" वितरण करने का कार्य जारी है और निरन्तर लॉक डाउन पीरियड तक उनका ये मिशन जारी रहेगा साथ ही आगे भी वह गरीब, मजदूर, किसान और बेसहारा लोगों को सहारा देते रहेंगे। सचिन ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में वह देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे हैं। भारत के लोग कभी हार नहीं मानते। हमें यकीन है कि इस महामारी पर भारत की जीत होगी।


सरकार इनका भी रखे ख्याल
सपा नेता ने कहा बीजेपी सरकार ने फिलहाल राज्य के पंजीकृत मजदूरों को ही राहत देने का ऐलान किया है। मगर उसे रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, किसानों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों और सड़क किनारे छोटे-मोटे सामान या खाद्य पदार्थ बेचने वालों की दशा पर भी संवेदना के साथ विचार करना चाहिए। आज भी सैकड़ों ऐसे मजदूरों के घरों पर चूल्हे नहीं जल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के बाद सपा कार्यकर्ता इनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।