Kanpur-सर्व ब्राम्हण सभा ने 11 दीपक जलाकर मनाया परशुराम जन्मोत्सव..
कानपुर-अखिल भारतीय सर्व ब्राहाम्ण महासभा ने अक्षय तृतीया के पर्व व भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर परशुराम जी का भोग लगाया,पुष्प अर्पित किये,धूप दीप जलाकर भगवान से प्रार्थना की कोरोना जैसी महामारी से पूरे विश्व को बचायें व पूरे विश्व का कल्याण करें।
सर्व ब्राहाम्ण महासभा के अध्यक्ष सुप्रीमकोर्ट के वकील पं वीरेन्द्र दुबे ने बताया कि परशुराम भगवान के जन्मोत्सव पर समाजिक दूरी का ध्यान रखते हुये विशाल आयोजन का हो पाना तो हर वर्ष की तरह तो सम्भव नहीं था इसलिये घर पर ग्यारह दीपक जलाकर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया है।
Comments
Post a Comment