उद्यमी बोले- कठिन समय मे लेबरों का साथ न छोड़ेंगे हम।

कोरोना वायरस ने औद्योगिक इलाकों में असर दिखाना शुरू कर दिया है । शहर की 8000 फैक्टरियों में उत्पादन जारी है लेकिन शनिवार से बड़ी संख्या में फैक्टरियों ने 48 घंटे के लिए उत्पादन बंद कर दिया है । मांग में कमी आने
और तैयार माल डंप होने से इस बात के पूरे आसार हैं कि जल्द ही उद्यमी कुछ समय के लिए शट डाउन ले सकते हैं । अच्छी बात है कि ज्यादातर संगठनों को दिहाड़ी मजदूरों की फिक्र है । उन्होंने तय किया है कि शट डाउन की स्थिति में उन्हें 10 - 15 दिन का एडवांस दिया जाएगा ताकि वे अपना घर चला सकें ।


- कोपे इस्टेट दादा नगर के चेयरमैन विजय कपूर ने कहा कि इंडस्ट्रीज का हाल बहुत बुरा है । कोई माल नहीं जा रहा है । दो - चार दिन में शट डाउन लेना ही पड़ेगा । उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूरों को पूरा पैसा ये सोचकर देंगे कि जहां इतना नुकसान हो रहा है , थोड़ा बहुत और झेललेंगे । आखिर वह अपना पेट कहांसे भरेंगे । इसलिए जबतक दम होगी , तब तक उन्हें पैसा देगें।



आईआईए कानपुर के मंडल _ अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि अभी पनकी की अधिकांश फैक्टरियों में उत्पादन चालू है । लेकिन ये तय नहीं है कि आगे क्या करना है । हालांकि उत्पादन कम करने की योजना है । अधिकांश फैक्टरियां दो दिन के लिए बंद हो चुकी हैं । इस बंदी का पैसा काटा नहीं जाएगा लेकिन दिहाड़ी कर्मचारियों में ये लागू नहीं होगा क्योंकि आज वो एक फैक्टरी में हैं और कल कहीं और चले जाते हैं । _


_पीआईए के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बंका ने कहा किलेबरों को समझाया जा रहा है कि मसाला खाना बंद करो । आने
और जाने के समय हाथ धोते रहो । टेम्पो आदि से आने वालों से अनुरोध किया जा रहा है कि अपने साधनों से आइए । सोमवार को इस बारे में फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है । बड़ी संख्या में उद्यमियों का मानना है कि फिलहाल शट डाउन ही एकमात्र रास्ता है । राष्ट्रीय आपदा है इसलिए स्टाफ को पूरा पैसा दिया जाएगा ।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।