ऑनलाइन फिटनेस और डांस क्लास दे रहे है शिवम दिवान।

कानपुर में लोग पहले भी ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करते थे, लेकिन जब से लॉकडाउन की घोषणा हुई है, तब से कानपुराइट्स के बीच ऑनलाइन डांस व फिटनेस क्लासेज के प्रति क्रेज बढ़ता नजर आ रहा है, क्योंकि अभी कोई भी डांस क्लास, फिटनेस क्लास अटेंड नहीं कर सकता इसीलिए शहर में ऑनलाइन क्लासेज का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।


लॉकडाउन के चलते डांस सीखने में बच्चों को दिक्कत ना आए इसलिए डांस मचाले के डायरेक्टर शिवम दीवान ने ऑनलाइन डांस क्लासेज शुरू की हैं। अब बच्चे निर्धारित समय पर अपने घर में ही सुरक्षित रहते हुए ऑनलाइन डांस सीख सकते हैं। इन ऑनलाइन क्लासेज के फायदे भी बड़े नजर आ रहे हैं। अब लोग अपने घर पर ही अपनी पसंदीदा जगह पर बिना टाइम वेस्ट कर अपने हुनर को निखार रहे हैं। कोरोना के संक्रमण के चलते लोगों में अपनी सेहत को लेकर जागरूकता भी बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन विडंबना यह है कि लॉकडाउन के कारण कोई भी घर के बाहर नहीं जा सकता। शिवम दिवान ने बताया कि कोई भी लॉक डाउन 21 दिनों तक फ्री में रोज शाम को 5 बजे से डांस और फिटनेस क्लास ले सकता है फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से। वही फिटनेस लेसन्स देना शुरू कर दिया है। अब लोग घर बैठे ही अपनी सेहत का ख्याल रख पा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन