MLA अमिताभ बाजपेयी की सराहनीय पहल, अपनी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में अपने साथियों को दी जिम्मेदारी कोई भी भूखा न रहे।
कानपुर. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के कारण घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के बीच कानपुर के आर्य नगर विधानसभा से चर्चित विधायक अमिताभ बाजपेयी ने सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया में शुक्रवार को एक विधानसभा के सभी वार्डो में रहने वाले अपने साथियों के मोबाइल नंबर वाली लिस्ट जारी कर ऐलान किया कि वह उनके साथी अगले तीन हफ्ते में अपनी विधानसभा क्षेत्र में किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे
विधायक ने कहा कि वह अपने साथियों के जरिए भूखे और परेशान जरुरतमंदो लोगों की मदद करेंगे विधानसभा में पूरे 17 वार्डों की वार्ड वाइज जिम्मेदार साथियों की सूची तैयार करी है। जो नीचे सलंग्न है। जिस किसी को ऐसी स्थिति हो की वो गरीब हो, भूख हो उससे परेशान हो , कोई मदद ना मिल रही हो। वो संबंधित वार्ड के सामने लिखे हुए नंबर से सूचना फोन या एसएमएस के माध्यम से दे सकता है हम लोग निश्चित तौर पर उसकी मदद करेंगे।
#वार्ड –
1- #जनरलगंज -
अनुज गुप्ता- 9335076913,
गोलू जैन - 9839115901,
सौरभ गुप्ता- 6391301111
2- #चौक -
मोनू गुप्ता-9839011870,
मो. ओवेश- 7860906373
3- #हरबंस मोहाल -
बबलू मेहरोत्रा- 9935816080,
के.के. मालवीय- 9839116161
अनिल जायसवाल- 9140407419
4- #दानाखोरी -
पप्पन शर्मा- 9389806886,
अम्बर त्रिवेदी-9839256858
5- #कलक्टरगंज -
चन्द्राकर दीक्षित- 7905047144,
डॉली यादव- 7839384902,
अशोक केसरवानी- 9794416108,
आरिफ- 9936638636,
अमित गुप्ता- 9839980117,
प्रभाकर शुक्ला-8181040401
6- #कोपरगंज -
सुशील तिवारी- 9936813882,
उमर शरीफ- 8948494998
आशू खान-94529 45151,
मोनू अरशद- 8318831244
7- #लक्ष्मीपुरवा -
रामू कुशवाहा- 9935718427,
वीरेंद्र प्रजापति- 79 0576 2737
अनवार- 9936285157
8- #चटाई मोहाल -
राजीव मेहरोत्रा- 7905376839,
मनोज सोनी- 99357 15860,
दीपू जायसवाल- 9415078292,
दीपक जायसवाल-6386205508
9- #माहेश्वरी मोहाल -
कृष्ण गोपाल मिश्रा- 79 0547 7896,
प्रशांत जायसवाल- 9026671331,
पुण्य जैन- 8318963169
10- #परेड -
मन्नू रहमान- 99569 07007
11- #तलाकमहल -
जावेद अख्तर/ मोहम्मद अली- 98393 33348,
नसीरुद्दीन- 9838009990
12- _#दलेलपुरवा -
मो. सारिया-9336777184,
बॉबी एहसास- 93355 62457
13- #अनवरगंज -
हाजी जिया- 9795258786,
पप्पू बेग- 9026829792,
अज्जू कुरैशी- 8799168332,
बृजेन्द्र सोनकर- 9919333300
चांद बाबा- 9682258786
14- #नाजिरबाग -
हाजी सुहैल अहमद पार्षद- 9839127915,
मो. शहजादे- 8429339131,
इमरान अहमद- 9369761865
15- #पटकापुर -
मो. हसीन भैया पूर्व पार्षद- 99356 47590,
विकास गुप्ता- 9336751870
16- #परमट -
सिप्पू जायसवाल-70073 83776,
नदीम- 8795315861
17- #सिविल_लाईन –
हरीओम पांडे पूर्व पार्षद- 91615 59955
*देश में 21 दिन का लॉकडाउन*
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देश में 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा की थी।
Comments
Post a Comment