मदद को बढ़े हाथ: जेके ग्रुप ने लॉक डाउन पीरियड तक प्रतिदिन दो हजार लंच पैकेट बाँटने किये शुरू।

कानपुर-कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से शहर में कोई गरीब, मजदूर या जरूरतमंद भूखा न सोए इसके लिए लोगों ने अपने भंडार खोल दिए हैं। सामाजिक संगठनों से लेकर छात्र, नौजवान, राजनीतिक संगठन, सरकारी विभाग और निजी स्तर पर लोग मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।


जेके ग्रुप (अभिषेक सिघनिया) द्वारा भी शहर के गरीब और परेशान लोगो के लिए 2 हजार लंच पैकेटो का वितरण प्रतिदिन शुरू करा दिया है जिससे कोई भी गरीब और जरूरतमंद भूखा न रहे।
जे के ग्रुप के संजय दुबे ने बताया कि जिला प्रशासन को सोमवार सुबह एक हजार लंच पैकेट प्रदान कर दिए गए है जो कि एसीएम और सीओ बाबूपुरवा द्वारा झकरकटी बस अड्डे में दिल्ली-लखनऊ आदि शहरों से हाइवे होते हुए अपने घरों को जा रहे राहगीरों को वितरण किये जा रहे है। तथा और एक हजार लंच पैकटों का वितरण रोजाना जे के मंदिर के बगल में स्थित राजा पुरवा बस्ती में किया जाएगा। संजय दुबे ने कहा जनसेवा का यह सिलसिला पूरे लॉकडाउन अवधि के दौरान निरंतर चलता रहेगा। हमारा ग्रुप इस राष्ट्रीय आपदा के समय कानपुर की जनता के मदद के लिए प्रतिबद्ध है।मदद को बढ़े हाथ: जेके ग्रुप ने लॉक डाउन पीरियड तक प्रतिदिन दो हजार लंच पैकेट बाँटने का किया ऐलान।



Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।