भौकाल: वेब सीरीज में दिखाई गयी यूपी के जाँबाज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS नवनीत सिकेरा पर बेस्‍ड रीयल स्टोरी

 


आईपीएस नवनीत सिकेरा पर आधारित वेब सीरीज "भौकाल" नही देखी तो कुछ नही देखा- बाराबंकी, लखनऊ मलिहाबाद समेत कई जगह पर हुई है शूटिंग


एक आईपीएस जिसका नाम सुनते ही अपराधी शहर छोड़ देते है, जहां पोस्टिंग होती है वहां का क्राइम ग्राफ नीचे आ जाता है, जिसकी ईमानदारी और दिलेरी के जाबांज किस्से युवाओं को प्रेरित करते है उस जाँबाज आईपीएस आफिसर नवनीत सिकेरा पर आधारित वेब सीरीज भौकाल लोगों तक पहुंच चुकी है और कुछ ही दिनों में लाखों लोग देख चुके है वेब सीरीज़ भोकाल आईपीएस नवनीत सिकेरा उन तेज तर्रार आईपीएस में शुमार है जिन्होंने जरायम की दुनिया को तहस नहस कर अपराधियों को मार गिराया। आईजी सिकेरा के बारे में कहा जाता है कि वो जहां जाते है वहां या तो अपराधी शहर छोड़ देते है या फिर दुनिया। रमेश कालिया जैसे कुख्यात अपराधी समेत अब तक 56 से अधिक एंकाउंटर कर चुके नवनीत सिकेरा की स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। शायद यही वजह है कि उनकी बायोपिक वेब सीरीज के रूप में नजर आ रही है। 
मोहित रैना ने निभाया है किरदार देवों के देव, महादेव सीरियल में मुख्य किरदार निभाने वाले मोहित रैना ने नवनीत सिकेरा का किरदार निभाया है। भौकाल वेब सीरीज को जय बंसल ने लिखा है जबकि निर्देशन जतिन वागले ने किया है तो प्रोड्यूसर हरमन बावेजा है। इस वेब सीरीज में नवनीत सिकेरा के द्वारा किए गये एकाउंटर के साथ पुलिस की बदलती छवि को दिखाया गया है। यह पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसमें यूपी की जरायम को शांत करने में वाले आईपीएस पर बनी है। 
अभिनेता संदीप बने चाहतराम


वेब सीरीज भौकाल में लखनऊ शहर के रहने वाले अभिनेता संदीप यादव चाहत राम कांस्टेबल के किरदार में नजर आयेगे जो मेरठ मुजफ्फरनगर बनारस जैसे शहरों में पोस्टिंग के वक्त नवनीत सिकेरा के साथ सिपाही के रूप में नजर आयेंगे। इसमें संदीप का किरदार कई शेड्स लिए हुए है। पूरी वेब सीरीज में संदीप का किरदार भी काफी मजबूत है। इससे पहले भी संदीप कई फिल्मों में काम कर चुके है। 


बाराबंकी बना मेरठ व मुजफ्फरनगर 


भौकाल वेब सीरीज रिलीज़ होने के बाद जबरदस्त धूम मचा रही है लोगों में भोकाल देखने का क्रेज इतना है कि एक ही दिन में पूरे 10 एपिसोड देखे जा रहे है। इस वेब सीरीज की सारी शूटिंग लखनऊ बाराबंकी व आस पास के क्षेत्रों में की गई है। जिसमें बाराबंकी को मेरठ, मुजफ्फरनगर के रूप में दिखाया गया है। इसके अलावा लखनऊ के हजरतगंज, क्रिश्चियन कॉलेज, चौक, कैसरबाग समेत कई जगहों पर शूटिंग की गई है। इस वेब सीरीज दो से तीन सीजन में बनाया गया है।


नवनीत सिकेरा ने दिए टिप्स


अभिनेता संदीप ने बताया कि शूटिंग के वक्त आईपीएस नवनीत सिकेरा सेट पर आते थे। उन्होंने काफी मदद की। पिस्टल पकड़ने का तरीका, पुलिस कर्मी के हाव भाव समेत हर मौके पर उन्होंने बहुत मदद की। उनकी वजह से फिल्म के कई शॉट बहुत बेहतरीन आये है। उनकी बायोपिक पर काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।