सेवा और समर्पण के प्रतिबिम्ब थे डा दीपक अवस्थी।


★पुष्पांजली सभा मैं उमड़ा समूह, माहौल हुआ भावुक

 

कानपुर। शहर के प्रख्यात चिकित्सक डा दीपक अवस्थी की द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पांजली सभा मैं लोगों का समूह उमड़ पड़ा। इस दौरान समाज के लिए उनके द्वारा किये कार्य,उनके समर्पण व योगदान को याद किया गया।

रविवार को नेहरु नगर स्थित अंध महाविद्यालय के अश्मि स्भागार मैं डा दीपक अवस्थी स्मृति सेवा संस्थान द्वारा डा दीपक की द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पांजली सभा मैं परिजनों समेत शहर के सांसद,विधायक,नामी चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। इस दौरान डा दीपक के समाज के लिए उनके द्वारा किये कार्य,उनके समर्पण व अतुलनीय योगदान को याद किया गया। भावुक होते हुए डा सपन गुप्ता का कहना था कि,डा दीपक अब हमेशा यादों मैं रहेंगे,उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। पुष्पांजली सभा मैं पं अंकुर दुबे एवं द्रष्टि दिव्यांग बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। वहीं फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने 20 गद्दे व 20 चादर द्रष्टि दिव्यांग बच्चों को प्रदान किये। पुष्पांजली सभा मैं शहर की महापौर प्रमिला पाण्डेय,सांसद सत्यदेव पचौरी,विधायक अमिताभ बाजपेयी, इरफ़ान सोलंकी, महेश त्रिवेदी,आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.अवध दुबे,डा.वीके मिश्रा,डा.निधि अवस्थी,डा.सपन गुप्ता,भाजपा नेता सुरेश अवस्थी,शेष नारायण त्रिवेदी,हितेंद्रनाथ दीक्षित,फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा,महामंत्री प्रवीन बाजपेयी,राजेन्द्र सैनी,कृष्ण कुमार त्रिपाठी (कुमार),आदित्य द्विवेदी,आशुतोष अवस्थी,  कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी,पुष्कर बाजपेयी,कैलाश अग्रवाल,नीरज तिवारी,आनंद मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।


-------------------------------------------------------


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन