Kanpur :-युवक ने लगाया मौसेरी बहन पर गम्भीर आरोप, 10 लाख दो वरना रेप का आरोप लगवाकर भिजवा दूँगी जेल।

युवक ने लगाया मौसेरी बहन पर गम्भीर आरोप, 10 लाख दो वरना रेप का आरोप लगवाकर भिजवा दूँगी जेल।


कानपुर :- तंत्याटोपे नगर निवासी निशान्त निगम ने मंगलवार  अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि 2015 में पिता जी की अचानक मृत्यु हो गयी जिससे पिता जी की जगह मुझे म्रतक आश्रित में एसीएम द्वितीय में क्लर्क के पद पर नौकरी मिल गयी तभी मूलरूप से हमीरपुर निवासी मौसेरी बड़ी बहन जो कि कल्याणपुर में अपने भाई बहन संग किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। मेरे पास आई और कुछ उधार रुपये मांगे, तो मैंने उनकी निस्वार्थ मदद कर दी, उसके बाद कई बार उन्होंने पैसे की मांग की और हमेशा मैने उनकी मदद की इधर कुछ ही दिन  पहले निशान्त की शादी शहर की ही एक युवती से तय हो गई साथ ही रिंग सेरेमनी भी हो गई। बकौल निशान्त शादी जानकारी होने पर उसकी मौसेरी बहन उसके पास आई और कहने लगी वो उसे बहुत प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है और जब निशान्त ने भाई बहन के रिश्ते की दुहाई देते हुए शादी से इंकार कर दिया। वो भड़क गई और बोली में तुम्हे बर्बाद कर दूंगी तू मेरा नही होगा तो किसी का नही होगा जिसके बाद ये सारा वकया निशान्त ने अपने घर मे बताया जहाँ दोनों परिवारों में पंचायत हुई और तय हुआ कि ये रिश्ता नही हो सकता। 
आरोप है कि उसके बाद मौसेरी बहन द्वारा निशान्त को रेप के मामले जेल भेजवाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की जिसपर निशान्त ने लोकलाज के भय के चलते 2 लाख की व्यवस्था करके दे भी दिया उसके बावजूद उसकी मौसेरी बहन द्वारा प्रताड़ना जारी रही। निशान्त के अनुसार उसने पूरे मामले की शिकायत 1 फरवरी को थाना कोतवाली में भी की थी लेकिन सुनवाई नही हुईं, इधर मौसेरी बहन ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर 4 फरवरी को जब वह अपने घर से कार्यालय आ रहे थे तभी उन्हें हाइवे में रोक लिया और पीटते हुए बर्रा थाना ले गए और वहाँ पर पुलिस से मिलीभगत करके फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी देकर जबरन थाने में ही मौसेरी बहन से माला पहनाकर शादी करवा उसकी फोटोग्राफी और कई सादे कागजों में हस्ताक्षर भी करवा कर उसे थाने से भगा दिया गया। निशान्त के अनुसार थाने में नाटकीय शादी के बाद मौसेरी बहन और उसके परिवारवालों  द्वारा लगातार धमकाया जा रहा कि चुपचाप 10 लाख रुपये देकर मामला रफा दफा कर लो वरना झूठे मामले में जेल भेजवा कर पूरे परिवार को सड़वा देंगे निशान्त ने डीजीपी और एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।po


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन