धोखाधड़ी कर जमीन बेचने के मामले में चाचा-भतीजे गिरफ्तार,पुलिस ने जेल भेजा।


कानपुर। पार्टनर शिप फर्म के नाम करोड़ो के प्लाट को फर्जी तरीके से अपने छोटे भाई के नाम ट्रांसफर कर उसे अवैध तरह से बेच देने के मामले में 2014 में कल्याणपुर थाने में दर्ज हुए मुकदमा में आरोपपत्र दाखिल होने के बावजूद फ़रार चल रहे चाचा भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।


स्वरूप नगर में रहने वाली शशि अग्निहोत्री पार्टनर शिप फर्म यूनाइटेड स्टील इंडस्ट्रीज़, कुली बाजार की सन 82 से 24 प्रतिशत की हिस्सेदार है। उसी फर्म के नाम पनकीं साइट नम्बर 2 में  2200 वर्गमीटर का करोड़ो का कीमत का प्लाट था जिसे उनके जेठ अशोक अग्निहोत्री ने साजिश करके अपने छोटे भाई प्रमोद अग्निहोत्री के नाम ट्रांसफर करके अपने बेटे नितिन और अभिषेक के साथ मिलकर बेच दिया और जमीन के विक्रय से मिले रुपयों का आपस मे बंदरबांट कर हड़प गए थे। जिसकीं जानकारी होने पर शशि अग्निहोत्री द्वारा धोखाधड़ी समेत गम्भीर धाराओं में जेठ अशोक अग्निहोत्री, देवर प्रमोद और भतीजे नितिन और अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे दो वर्षों तक चली विवेचना में पुलिस द्वारा आरोपों को सही मानते हुए सभी के खिलाफ न्यायायलय में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। जिसमे आरोपियों के हाजिर न होने पर गैर जमानतीय वॉरेंट चल रहा था शनिवार आईजी ज़ोन के वारन्टी अभियान के तहद पुलिस वारंटियों की तलाश में जुटी थी तभी आरोपी प्रमोद और नितिन को स्वरूप नगर पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहाँ उन्हें जेल भेज दिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।