बीबी “राना” गुरुद्वारा भगत कबीर जी, मगहर की प्रशासक नियुक्त
लखनऊ, पूर्वांचल की प्रतिष्ठित समाज सेविका और सिख धर्मावलम्बी बीबी परमजीत कौर जी “राना” को मगहर स्थित विश्वप्रसिद्ध गुरुद्वारा भगत कबीर जी का प्रशासक नियुक्त किया गया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी), अमृतसर (पंजाब) के अध्यक्ष द्वारा नियुक्त बीबी राना गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ-साथ धर्म प्रचार कमेटी के सहयोग से धर्म के प्रचार-प्रसार का भी कार्य निर्वाह करेंगी. बीबी राना एक आध्यात्मिक विचार की संवेदनशील महिला हैं. समाजसेवा के क्षेत्र में इनके कार्य योगदान के चलते इन्हें देश-दुनिया के कई सम्मान मिल चुके है. गोरखपुर और संतकबीर नगर जिले के सीमावर्ती मगहर क्षेत्र में एसजीपीसी, अमृतसर द्वारा करोड़ों की लागत से स्थापित गुरुद्वारा भगत कबीर जी पूरी दुनिया का इकलौता गुरुद्वारा है जो सिख धर्म में पूज्य संत कबीरदास जी के नाम पर स्थापित है. बड़ी संख्या में इलाकाइयों के अलावा सिख श्रद्धालु यहाँ प्रतिदिन आते हैं, अरदास करते है व लंगर चखते हैं. सिख श्रद्धालु यहाँ से होकर पटना साहिब भी जाते है. बीबी राना की नियुक्ति से गुरुद्वारा में प्रस्तावित योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में जहां सहूलियत होगी वहीँ महत्व के मुताबिक प्रदेश में धर्म पर्यटन को प्रोत्साहित करने में भी यह गुरुद्वारा सफल होगा. अयोध्या में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के श्रीराम मंदिर स्थापना के बाद यह इलाका समूची दुनिया में धर्म पर्यटन को खासा आकर्षित करेगा.
Comments
Post a Comment