कानपुर होटल ,गेस्ट हाउस, स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
कानपुर - बेनाझाबर स्थित होटल रीजेंटा में कानपुर होटल, गेस्ट हाउस, स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट एसोसियेशन द्वारा 'गंगा के विकास' पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष सुखवीर सिंह मलिक, व महामंत्री राजकुमार भगतानी , कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे । मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे, गेस्ट ऑफ ऑनर जिलाधिकारी डॉक्टर ब्रह्मदेव राम तिवारी रहे। जिन्होंने प्रशासन की तरफ से पूरे सहयोग की बात कही। दादा नगर कॉपरेटिव स्टेट के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने अपने शब्दों से खास संदेश दिया । भारतीय सिंधु सभा के संगठन मंत्री वासुदेव वासवानी ने बताया कि हम सभी की कमियों के कारण ही मां गंगा नाराज हो गई हैं । हमें उन्हें सार्थक प्रयासों से फिर पहले की तरह पावन करना होगा । गोष्ठी में प्रमुख रूप से व्यवसाई गुलशन धूपर , एसएस गुप्ता , विनय धीर , अंकुश खन्ना , रिंकू सेठी ,प्रवीन फाइटर मनजीत सिंह, अनुराग गुप्ता आदि लोग रहे। मीडिया कोआर्डिनेटर सरिता वहाब ने स्वच्छ गंगा के लिए सभी से गंगा सफाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
Comments
Post a Comment