हुनरबाजों को वेब सीरीज़ में मिलेगा मौका।

Kanpur :-डांस, सिंगिग व एक्टिंग के हुनरमंद युवाओं के लिए सुनहरा मौका शहर में मिलेगा। डांस, सिंगिंग व एक्टिग के हुनरमंद वेट टिल फ्राइडे फिल्म प्रोडक्शन की ओर से शहर में ऑडीशन के बाद जिन युवाओं का चयन होगा उन्हें वेब सीरीज़ में मौका मिलेगा देश में प्रतिभाओं की कमी कि कानपुर में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस इन्हें निखारने की जरूरत है। यह बातें अभिनेत्री मुग्धा गोड्से ने पत्रकारों से जीटी रोड स्थित "कपिला कृषि उद्योग" के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।
उन्होंने कहा कि रियलिटी शो कल के कलाकार की खोज के लिए शहर में ऑडिशन कराकर कलाकारों को चुना जाएगा। म्यूजिक डायरेक्टर अंजन भट्टाचार्य ने पत्रकारों से कहा की कानपुर में प्रतिभाओं की कमी नही है। शो के निदेशक सुशील वर्मा ने कहा कि इस रियलिटी शो को एप में देखा जा सकेगा। कनपुरिया भाषा लोगों को बहुत पसंद है। मिडिया प्रभारी अविरल गुप्ता ने कहा कि पनकी स्थित नरायणा इंजीनियरिंग कॉलेज में 22 से 25 जनवरी तक सुबह 10 से शाम सात बजे तक ऑडिशन होंगें।
वही निर्देशक सुशील वर्मा ने बताया की ऑडिशन के बाद जिन युवाओं का चयन होगा, उनको आगे भी मौका दिया जाएगा। वेब सीरीज़ और फिल्मों में प्राथमिकता के साथ चयन किया जाएगा कल के कलाकार की खोज का मकसद ही ये है कि इंडस्ट्री में कुछ नया हुनर देखने को मिले।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन