बीट व्यवस्था प्रणाली के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन थाना विल्हौर में हुआ।


कानपुर :- आईजी मोहित अग्रवाल द्वारा थाना
विल्हौर में गोष्ठी कर बीट सिस्टम के सम्बन्ध में निम्नवत दिशानिर्देश दिये गये।
1 थाने पर नियुक्त आरक्षीगण से वार्ताकर बीट पुलिस अधिकारी के कर्तव्यों एवं बीट सिस्टम के सम्बन्ध
में जानकारी प्रदान की गयी।
2 बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट क्षेत्र में व्हाट्सएप गुरुप बनायेगे जिसमें ग्राम प्रधान, एस 10 ,
डिजिटल वालेटियर , स्कूल के प्रधानाध्यपक एंव जनता के 150 से 200 व्यक्तियों को जोडेगे तथा माह
में कम से कम एक वार सभी के साथ मीटिंग सार्वजनिक स्थान पर आयोजित करेगे। जिसमें हल्का
इन्चार्ज व चौकी इन्चार्ज सम्मिलित होगे।
3 बीट पुलिस अधिकारी सप्ताह में कम से कम ती वार अपने क्षेत्र का भ्रमण करेगे तथा प्रार्थना पत्र चरित्र
सत्यापन सस्त्र लाइसेन्स की जांच करेगे।
4 बीट पुलिस अधिकारी जनता के व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही पुलिस की योजनाओ के
जनता को बतायेगे व उनको समझायेगे जैसे की यूपी कॉप , 1090,112, 1098,1076,108 आदि के
प्रति जनता को जागरुक केरेगे।
5 थाना बिल्हौर को 34 बीटों में बांटा गया जिसमें बीट पुलिस अधिकारी पुरुष/महिला नियुक्त किये गये...


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : पुलिस ने फरार आरोपी के फ्लैट पर कराई मुनादी, आरोपी के फ्लैट पर डुगडुगी बजाकर नोटिस किया चस्पा..

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन