बीट व्यवस्था प्रणाली के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन थाना विल्हौर में हुआ।


कानपुर :- आईजी मोहित अग्रवाल द्वारा थाना
विल्हौर में गोष्ठी कर बीट सिस्टम के सम्बन्ध में निम्नवत दिशानिर्देश दिये गये।
1 थाने पर नियुक्त आरक्षीगण से वार्ताकर बीट पुलिस अधिकारी के कर्तव्यों एवं बीट सिस्टम के सम्बन्ध
में जानकारी प्रदान की गयी।
2 बीट पुलिस अधिकारी अपनी बीट क्षेत्र में व्हाट्सएप गुरुप बनायेगे जिसमें ग्राम प्रधान, एस 10 ,
डिजिटल वालेटियर , स्कूल के प्रधानाध्यपक एंव जनता के 150 से 200 व्यक्तियों को जोडेगे तथा माह
में कम से कम एक वार सभी के साथ मीटिंग सार्वजनिक स्थान पर आयोजित करेगे। जिसमें हल्का
इन्चार्ज व चौकी इन्चार्ज सम्मिलित होगे।
3 बीट पुलिस अधिकारी सप्ताह में कम से कम ती वार अपने क्षेत्र का भ्रमण करेगे तथा प्रार्थना पत्र चरित्र
सत्यापन सस्त्र लाइसेन्स की जांच करेगे।
4 बीट पुलिस अधिकारी जनता के व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही पुलिस की योजनाओ के
जनता को बतायेगे व उनको समझायेगे जैसे की यूपी कॉप , 1090,112, 1098,1076,108 आदि के
प्रति जनता को जागरुक केरेगे।
5 थाना बिल्हौर को 34 बीटों में बांटा गया जिसमें बीट पुलिस अधिकारी पुरुष/महिला नियुक्त किये गये...


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।