यूपी की बड़ी खबरें सबसे पहले

*#Uptvlive पर शाम तक की बड़ी ख़बरें..................*


➡दिल्ली- PM नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन पर बधाई दी, मुलायम सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी, मुलायम सिंह अनुभवी नेताओं में एक हैं, डॉ लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाया-PM, मैं लंबी आयु की कामना करता हूं-पीएम। 


➡मुंबई- एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान- उद्धाव ठाकरे महाराष्ट्र CM होंगे, उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र CM होंगे, बैठक में सीएम पद पर सहमति-पवार, उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी।      


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश की आज की बड़ी खबर, इलाहाबाद हाईकोर्ट से सरकार को झटका, यूपी में आउटसोर्सिंग से काम पर रोक, नियमित पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग नहीं, नियमित पदों पर सीधे नियुक्तियां हो-HC,  आउटसोर्सिंग के सहारे पद ना भरे जाएं-HC, मैन पावर आउटसोर्सिंग पर कोर्ट हैरान, संस्तुति किए पदों पर आउटसोर्सिंग कैसे-HC, बड़े6 पैमाने पर सरकारी दफ्तरों में आउटसोर्सिंग, जस्टिस भंडारी,जस्टिस श्रीवास्तव की कोर्ट का फैसला।   


➡लखनऊ- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू का बयान- स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर नहीं, डेंगू का डर सरकार पर कलंक है, सरकार महामारी को रोक नहीं पा रही, सरकार आंकड़ों की बाजीगरी में उलझी, डेंगू से 150 से अधिक लोगों की मौत हुई- लल्लू।


➡लखनऊ- लखनऊ में फायरिंग कर लूट की घटना, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहली राजधानी, पैसे से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश, व्यापारी बब्बू सोनकर के साथ लूट हुई, निराला नगर में सरेशाम लूट की घटना,  हसनगंज थाना क्षेत्र में लूट की घटना।


➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में, कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में राजनाथ, रवींद्रालय में कैंट कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद, कैंट विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी भी मौजूद ,  तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे हैं राजनाथ। 


➡लखनऊ- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान- कार्यकर्ताओं के साथ दुख में खड़ा हूं, कैंट उपचुनाव में 28 फीसदी मतदान हुआ, जब मैं सुना तो बहुत चिंतित था, फिर भी सुरेश 35 हजार वोट से जीत गए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।          


➡लखनऊ- RML संस्थान में नए भवन का लोकार्पण कल, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे लोकार्पण, नवनिर्मित शैक्षणिक भवन का कल लोकार्पण, मंत्री सुरेश खन्ना और संदीप सिंह रहेंगे मौजूद।


➡लखनऊ- निरीक्षक नागरिक पुलिस की वरिष्ठत सूची, आरआई,दलनायकों की वरिष्ठत सूची जारी, डीजीपी कार्यालय ने जारी की वरिष्ठत सूची, इंस्पेक्टर से डिप्टी SP पर प्रमोट किए गए।    


➡नोएडा- गरीब बच्चों के लिए पुलिस-HCL में MOU, नन्हें परिंदे के नाम से एमओयू साइन, 1500 बच्चों को HCL शिक्षा दिलाएगी, 5 मोबाइल शिक्षा बस बच्चों को पढ़ाएगी, मोबाइल बस में 2 टीचर रहेंगे मौजूद, गरीब बच्चों के लिए पुलिस की पहल।          


➡इटावा- मुलायम सिंह को शिवपाल यादव ने बधाई दी, मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल की बधाई, नेताजी स्वस्थ्य रहें, 50 सालों तक आशीर्वाद मिलता रहे-शिवपाल, मुलायम के जन्मदिन पर दंगल का आयोजन,  चदंगीराम स्टेडियम में दंगल का आयोजन। 


➡हमीरपुर- गयोड़ी जंगल में तेंदुआ देखने की सूचना, पुलिस,ग्रामीण जंगल में तेंदुआ खोज रहे, हमीरपुर,महोबा वन विभाग टीम मौके पर, बबूल के जंगल में तेंदुए की तलाश जारी, बिवार के गयोड़ी कुनहेटा जंगल का मामला।  


➡फिरोजाबाद- मथुरा जेल से भागे 2 कैदी हुए गिरफ्तार, 2 साल पहले मथुरा जेल से फरार हुए थे, 15-15 हजार के दोनों इनामी गिरफ्तार, नारखी पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किया, असलहा और चोरी की बाइक की बरामद।    


➡हरदोई- महामंडलेश्वर योगी यतींद्र आनंद का बयान- BHU में मुस्लिम विद्वान का अपमान, जानबूझकर BHU में किया जा रहा है विवाद, महाभारत पटकथा राही मासूम रजा ने लिखी, जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर हैं यतींद्र आनंद गिरी।   


➡मुजफ्फरनगर - युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, विरोध करने पर युवती से मारपीट, पुलिस ने युवती के भाई को पकड़ा, प्रेशर बनाकर युवती से सुलह कराया, युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए,  ककरौली थाना क्षेत्र का मामला।   


➡गोरखपुर- गोरखपुर में प्रधान के पति की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, गांव में काम कराते समय हत्या की गई, पुरानी रंजिश में प्रधानपति की हत्या, बाइक सवार बदमाश हत्या करके भागे,  सहजनवां के बनकटिया गांव में हत्या। 


➡आजमगढ़- दलित छात्रा के कपड़े उतार तलाशी का मामला, 4 टीचरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस, टीचरों ने विरोध करने पर मारपीट की थी, 3 दिन तक पीड़िता का केस नहीं लिखा था।  


➡कासगंज- सदर कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही, मृत महिला से पुलिस को शांति भंग का खतरा, मृत महिला का शांति भंग में किया चालान, एसओ ने 107/116 की मृतक पर कार्रवाई की, एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए।


➡कौशाम्बी- बाल संरक्षण समिति की बैठक की गई, DM मनीष वर्मा की अध्यक्षता में बैठक, बाल श्रम,बाल विवाह पर विशेष ध्यान दें-DM, मामले से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गई, कोतवाली देहात के बहन पुर में लूट।


➡मथुरा- मुठभेड़ में तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार, केमिकल व्यवसायी देवेश सकुशल बरामद, तीनों बदमाशों से असलहा बरामद हुआ, आरोपी अनुज था देवेश का जानने वाला, कर्ज अधिक होने पर अपहरण की साजिश,  छाता पुलिस की नरी फाटक से गिरफ्तारी।           


➡बिजनौर- बिजनौर में दहेज लोभियों का कारनामा, दहेज नहीं मिला को बारात ही नहीं लाए, दूल्हे के भाई को लड़की के भाई ने पकड़ा, दहेज में कार न मिलने से नहीं आई बारात, धामपुर के पुराना धामपुर क्षेत्र का मामला। 


➡मेरठ- सर्राफा व्यापारी का 14 लाख का सोना चोरी, पश्चिम बंगाल का कारीगर सोना लेकर भागा, व्यापारियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की, तहरीर के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस, देहली गेट क्षेत्र के नील गली का मामला।   


➡बरेली- बरेली में एक बार फिर मानवता शर्मसार, निजी अस्पताल कुत्ता खींच लाया शव, नवजात का शव अस्पताल से लाया कुत्ता, शव को नोचता देखकर लोगों ने छुड़ाया, बरेली के बरादरी थाना क्षेत्र का मामला।


➡वाराणसी- बीएचयू में छात्रों का धरना हुआ खत्म, कल से अन्य माध्यमों से करेंगे आंदोलन, कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे बीएचयू छात्र, परीक्षा का भी कर सकते हैं बहिष्कार, कल से सांकेतिक धरना देंगे बीएचयू छात्र।


➡बरेली- तमंचे के बल पर 2 बहनों से रेप का मामला, मामले में पुलिस ने 6 लोगों को अरेस्ट किया, रेप वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया, बहेड़ी क्षेत्र के जाम के जंगल की थी घटना।  


➡अमरोहा- यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का बयान, 'पिंक बॉल से मैच के लिए भारत को बधाई', पिंक बॉल से मैच के दर्शक होंगे गवाह-चौहान, 'शमी खेल रहे हैं अमरोहा के लिए गर्व की बात। 
      
➡वाराणसी- बीएचयू में छात्रों का आंदोलन जारी, पूर्व छात्रों का आंदोलन को समर्थन, सैकड़ों पूर्व छात्र होलकर भवन पहुंचे, संत समाज पहले ही दे चुका समर्थन, आंदोलन से BHU प्रशासन की मुश्किल बढ़ी। 


➡बलरामपुर- मुलायम सिंह यादव का मनाया गया जन्मदिन, पूर्व मंत्री एसपी सिंह ने नेताओं संग काटा केक, सपा कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में बांटा फल, थारू जनजाति में नशा उन्मूलन का संकल्प।     


➡गाजियाबाद - मां ने अपने 3 बच्चों को जहर खिलाया, बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी खाया, सभी वसुंधरा के अटलांटा हॉस्पिटल में भर्ती, इंदिरापुरम के वसुंधरा सेक्टर-15 का मामला।


➡बांदा- एमडीएम बनाने वाली महिला को वेतन नहीं,  एक साल से बुजुर्ग महिला को मानदेय नहीं, आज महिला ने डीएम बांदा से शिकायत की,  बांदा ब्लॉक के बड़ोखर का मामला।    
 
➡मेरठ- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, ससुरालियों पर लगाया हत्या करने का आरोप, थाना नौचंदी के ढवाई नगर का मामला। 


➡बिजनौर- होटल में शराबियों ने की जमकर फायरिंग, फायरिंग में बाल बाल बचा होटल मालिक, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली देहात के हिंदुपुरा का मामला।


➡कन्नौज- जाम के चलते नहीं बंद हुई रेलवे क्रॉसिंग, गेटमैन ने रेड सिग्नल दिखाकर ट्रेन रोका, रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा होते-होते टला, गुरसहायगंज के पूर्वी रेलवे क्रासिंग का मामला। 


➡कन्नौज- जाम के चलते नहीं बंद हुई रेलवे क्रॉसिंग,  गेटमैन ने रेड सिग्नल दिखाकर ट्रेन रोका, रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा होते-होते टला,  गुरसहायगंज के पूर्वी रेलवे क्रासिंग का मामला।     


➡एटा- एटा में सरेशाम ढाई लाख रुपए की लूट, बाइक सवार मां-बेटे के साथ लूट हुई,  बाइक सवार बदमाशों ने 2.5 लाख लूटा, बैंक के पैसा निकालकर घर जाते लूट।


➡मिर्जापुर- पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, 54 लाख के बिजली के तार बरामद, सर्विलांस,स्वाट टीम ने किया खुलासा, 4 और चोरों की तलाश में है पुलिस।


➡प्रयागराज- वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर, टक्कर के बाद वैन में लगी आग, वैन सवार चार लोग गंभीर झुलसे, शंकरगढ़ थाना इलाके का मामला।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

ज्योति हत्याकांड में आरोपियों को दोषी करार होने के बाद शंकर नागदेव बोले न्याय के प्रति नतमस्तक हूँ।