पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप के घर बेटे ने लिया जन्म, पत्नी नीरज ने जो कहा उसे सुन आप सलाम करेंगे
कानपुर :-जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया। बेटे को गोद में लेकर नीरज भावुक हो गई। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। नीरज ने कहा कि यह उनके पति का अंश है।
मूलरूप से कन्नौज के सुखसेनपुर निवासी प्रदीप यादव का परिवार बारासिरोही, कल्याणपुर में रहता है। परिवार में पत्नी नीरज और दो बेटियां सुप्रिया व छोटी हैं। प्रदीप की शहादत के वक्त नीरज गर्भवती थीं।
शनिवार को मरियमपुर हॉस्पिटल में बातचीत में नीरज ने कहा कि देश का उन पर कर्ज है, जिसे अदा करना है। इसलिए बेटे को भी देश सेवा के लिए सेना में भेजूंगी। आपको बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में यूपी के कन्नौज जिले का लाल शहीद हो गया था।
Comments
Post a Comment