पुलवामा हमले में शहीद प्रदीप के घर बेटे ने लिया जन्म, पत्नी नीरज ने जो कहा उसे सुन आप सलाम करेंगे

 



कानपुर :-जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए प्रदीप यादव की पत्नी नीरज यादव ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया। बेटे को गोद में लेकर नीरज भावुक हो गई। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। नीरज ने कहा कि यह उनके पति का अंश है।  


मूलरूप से कन्नौज के सुखसेनपुर निवासी प्रदीप यादव का परिवार बारासिरोही, कल्याणपुर में रहता है। परिवार में पत्नी नीरज और दो बेटियां सुप्रिया व छोटी हैं। प्रदीप की शहादत के वक्त नीरज गर्भवती थीं।


शनिवार को मरियमपुर हॉस्पिटल में बातचीत में नीरज ने कहा कि देश का उन पर कर्ज है, जिसे अदा करना है। इसलिए बेटे को भी देश सेवा के लिए सेना में भेजूंगी। आपको बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में यूपी के कन्नौज जिले का लाल शहीद हो गया था।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर : दबंगो से मिलकर मकान कब्जा करा रही है पुलिस, पुलिस कमिश्नर ने एसीपी स्वरूप नगर को दिए जाँच के निर्देश।

स्नेह का तिलक लगाकर बहनों ने की कामना,जुग जुग जीये मेरा भइया...

Business news Kanpur : प्रोफिनिटी का यस सिक्योरिटीज से हुआ क़रार, देश के युवाओं को घर बैठे कमाने का मिलेगा शानदार मौका।