न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल का टिकट कटाया।

मेंचेस्टर@2019 के वर्ल्ड कप क्रिकेट के आज पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर लगातार दूसरी मर्तबा फाइनल खेलने का गौरव प्राप्त कर लिया।


बारिश की वजह से दो दिन चले पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतक लगाया और अपनी पारी में 67 रन बनाकर आउट हुए न्यूज़ीलैंड के एक और धाकड़ बेस्टमैंन रोस टेलर ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 71 रन बनाए। पहले दिन न्यूज़ीलैंड की पारी बारिश की वजह से 46.1 ओवर तक ही चल पाई थी दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड ने पारी की बची 23 बालो पर 28 रन बनाए और 3 विकेट खो दिए थे। इस तरह न्यूज़ीलैंड की पारी 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन तक सिमट गई।


जीत के लिए 240 रनों के पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दिग्गज एक एक कार पैवेलियन लौटते गए। 2019 के वर्ल्ड कप में रिकार्ड 5 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा केवल एक रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर के एल राहुल भी 1 रन बनाकर जहां से आए थे वहीं वापस चले गए भारत को सबसे बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा वो भी 1 रन बनाकर चलते बने ऋषभ पंत दिनेश कार्तिक भी कोई कमाल नही कर सके और वो भी भारत की नैया को मंझधार में छोड़कर चलते बने। 92 रन पर 6 विकेट भारत के गिर चुके थे ऐसे में ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए शानदार 77 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया था जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी करके भारत पर बने दवाब को कम करते हुए जीत की उम्मीद जगाई वही दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी धीमी बल्लेबाज़ी से निराश किया। रविन्द्र जडेजा ने अपनी शानदार पारी में बड़े शॉट खेलकर दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया लेकिन 48वे ओवर की आखरी बाल पर जडेजा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर मे आउट हो गए और भारत की जीत की खुशी हार में बदल गई और भारत की पूरी टीम 49.3 ओवर में 221 रन पर ढेर हो गई। और न्यूजीलैंड लगातार दूसरी मर्तबा वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में पहुँच गया।


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन