लायन्स दुनिया मे इसलिए विख्यात है क्योंकि मानवता इनके अन्दर बसती है।
कानपुर: लायंस क्लब के माध्यम से समाज सेवा के तमाम कार्य साल भर किए जाते हैं, जो अनुकरणीय हैं। याद रखें कि सेवा सौभाग्य से मिलती है। इसीलिए सेवा करें, लेकिन उसका श्रेय लेने की कोशिश न करें। देकर पाने की इच्छा से भी की गई सेवा श्रेयकर नहीं है। हमेशा कमजोर के उत्थान के लिए कार्य करें लायन्स दुनिया मे इसलिए विख्यात है क्योंकि इनके लोगो मे मानवता बसती है। यह बात मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने रविवार को जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित लायंस क्लब ऑफ कानपुर ईस्ट द्वारा अपने सदस्यों का सम्मान समारोह "अभिवंदना 2019" में कही।
उन्होंने कहा कि सेवा केवल धन से ही नहीं की जाती बल्कि जिस कार्य से समाज लाभान्वित हो वह सेवा उत्तम है।
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय टीटी खिलाड़ी गीता टंडन कपूर ने कहा कि उन्होंने 45 देशो का भृमण किया लेकिन कानपुर से सुंदर कुछ नही मिला कानपुर प्यार और समर्पण का शहर।
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अवध दुबे ने कहा कि 2400 शहरों के अध्यक्षों में से केवल अमिताभ को अवार्ड मिलना कानपुर के लिए गर्व की बात है ये सच है कि किसी को हराना बहुत आसान है लेकिन जितना मुश्किल कार्य है अमिताभ ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में लोगो का दिल जीता है।
क्लब के लिए बेहतर काम करने वालों सदस्यों को सम्मानित किया गया सभी ने क्लब के किये गए कार्यो को सराहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस अमिताभ तिवारी व संचालन लायंस गोपाल वर्मा और जया सिन्हा ने किया , विशिष्ट अतिथि के रूप में पीयूष कुमार सिंह (मिग 29 फाइटर 1999 कारगिल युद्ध) व मनोज बंका,संजय सिंह पूर्व मंडलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और डॉ हेमन्त मोहन, रश्मि मोहन, गौरव दुबे, प्रवीण अग्रवाल, डॉ कुल आदर्श, टीएन गुप्ता, आरपी शाह, जसवंत सिंह, हरि मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment