अब तक" 67 Kanpur Police का हाफ़ एनकाउंटर अभियान जारी..

*अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए पुलिस का नया हथियार हॉफ एनकाउंटर*


*बदमाशों को लंगड़ा बनाती है कानपुर पुलिस,गंगाजल वाली पुलिस पवित्र करती थी *


अभय त्रिपाठी @uptvlive*


कानपुर-एनकाउंटर स्पेसलिस्ट *"IPS अनन्तदेव तिवारी"* की शहर आते ही अपराधियों खौफ जमाने के लिए एनकाउंटर पुलिस का सबसे कारगर हथियार है इस पर कई फिल्में आदमी के सामने आई कानपुर सिटी में भी बीते साल से एनकाउंटर का सिलसिला दिखा गैंगस्टर को ठोकने के बजाय पुलिस ने यहां उन्हें लंगड़ा बनाने का काम शुरू किया हैं* इसमें एक-दो को छोड़कर ज्यादातर अपराधियों के पैर में ही पुलिस की गोली लगी शहर में हाफ एनकाउंटर का सिलसिला एसएसपी अनन्त देव के आते ही शुरू हो गया फिर शहर छोड़कर भाग निकले, हाफ़ एनकाउंटर में जिन अपराधियों को गोली लगी चुनाव के दौरान जहां मार्च में और अप्रैल में हाफ एनकाउंटर का सिलसिला धीमा पड़ा शुक्रवार देर रात ही पुलिस ने एक के बाद एक तीन अपराधियों का सामना हुआ तो पुलिस के निशाने पर अपराधियों का पैर कानपुर पुलिस के हाफ एनकाउंटर के अभियान रहे हैं अभी तक जितने भी हाफ एनकाउंटर हुए उन्हें पुलिस लगी आधी रात को अपराधियों के पैरों पर पुलिस की अचूक निशाने बाजी का खौफ कर खुद जेल पहुंच गए हैं या फिर छोड़ कर ही भाग निकले शायद या एक बड़ी वजह है।


खौफ पैदा करने के लिए पुलिस का नया हथियार हॉफ एनकाउंटर* लंगड़ा बनाती है कानपुर पुलिस,गंगाजल वाली पुलिस पवित्र करती थी ये लंगड़ uptvlive* *तीन अपराधियों का हाफ एनकाउंटर*


Comments

Popular posts from this blog

कानपुर ज्योति हत्याकांड :- ज्योति के 6 हत्यारों को उम्रकैद की सजा, ज्योति के पिता बोले न्याय की जीत।

कानपुर : वायरल ऑडियो मामले में पुलिस को दी गयी तहरीर, निदेशक बोले संस्थान की छवि धूमिल करने की हो रही साजिश।

आरोग्यधाम के सदस्यों ने शहरवासियों से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने का किया आवाहन